Duration 3:22

चमत्कारी औषधि है ,सहजन ,इसकी सब्जी के आगे चिकेन मटन भी फेल हैं | Drumsticks in Hindi

58 watched
0
2
Published 13 Apr 2020

सहजन की फलियों से सिर्फ स्वादिस्ट सब्जी ही नहीं बनती ,आयुर्वेद में सहजन के पेड़ से मिलने वाले पत्ते ,फूल, फलियों इत्यादि से बहुत से रोगों का इलाज बताया गया हैं | इसकी फली, हरी पत्तियों व सूखी पत्तियों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ए, सी और बी कॉम्पलैक्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके फूल उदर रोगों व कफ रोगों में, इसकी फली वात व उदरशूल में, पत्ती नेत्ररोग, मोच, शियाटिका,गठिया आदि में उपयोगी है| जड़ दमा, जलोधर, पथरी,प्लीहा रोग आदि के लिए उपयोगी है |

Category

Show more

Comments - 1